सफलता
अगर सफल बनो, तो इस कदर
की अपनी सफलता में ,
दूसरो के लिए प्रेरणा और
खु द के लिए शुकून तलाश पाओ।
वरना सफल इस जमाने में बहुत है
जिनकी शुकून की तलाश अब भी जारी है।
जिनकी शुकून की तलाश अब भी जारी है।
आँखों में नींद तो बहुत है, न जाने कब से
पर चैन की नींद की तलाश, अब भी जारी है।
पर चैन की नींद की तलाश, अब भी जारी है।
खाने को बहुत है, खिलाने को भी बहुत है
पर और, और ज्यादा की तलाश अब भी जारी है।
पर और, और ज्यादा की तलाश अब भी जारी है।
अपने को भूल बैठा है, इस माया में फस कर
और अपनों की तलाश अब भी जारी है।
और अपनों की तलाश अब भी जारी है।
अकेला होने से डरता है
दूसरो को खोने से डरता है
जबकि खुद की खुद में तलाश
अब भी जारी है।
दूसरो को खोने से डरता है
जबकि खुद की खुद में तलाश
अब भी जारी है।
हॅंसने क लिए भी कारण की आवश्यकता है
बिना बात मुस्कुरा दे, तलाश अब भी जारी है।
बिना बात मुस्कुरा दे, तलाश अब भी जारी है।
दूसरो को सताने के तो हज़ार तरीके है
उनको हॅंसाने के एक तरीके की तलाश अब भी जारी है।
उनको हॅंसाने के एक तरीके की तलाश अब भी जारी है।
खुद को इंसान तो कहते है हम सब
बस खुद में इंसानियत की तलाश अब भी जारी
बस खुद में इंसानियत की तलाश अब भी जारी
- जीवन
No comments:
Post a Comment