Sunday, March 15, 2020

HINDI POETRY - हिंदी कविता - GURU - गुरु


गुरु 


गुरु बिना कौन गुरुत्व को पाता है ?
पात्र वही इसका , जो गुरु को भाता है।
प्रमाणित हुआ यही चिरकाल से,
छद्म-वेशी कर्ण भी ना बचा गुरु-श्राप-भाल से।

बताओ सर्वश्रेष्ठ कौन धनुर्धारी था ?
वीर प्रसूता इस पावन धरा का,
गुरु-सान्निध्य पा अर्जुन ही भारी था।

अभागा एकलव्य वही इस जगत का,
जो नर होकर भी गुरु कृपा न पाता है।

गुरु-छत्र न जिसने पाया हो,
कीर्ति-सुयश की अमर पताका,
दिग-दिगन्त वह फहरा न पाता है।

हिंदी कविता 

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

tanha zindagi - तन्हा ज़िन्दगी

तन्हा ज़िन्दगी तन्हा ज़िन्दगी को कलम से  गुलजार कर रहा हूँ मैं  ज़िन्दगी से मिले ग़मो से  भरपूर प्यार कर रहा हूँ मैं  मुझे समझ...