Wednesday, March 4, 2020

सुबह की धूप और ओस की बूंदे








न जाने चलते-चलते सुबह सवेरे हम ऐसे कितनी ओस की बूंदो को कुचल देते है अपने पाँव तले और फिर इनपर ही इल्जाम लगा देते है की हमको भीगा दिया इन्होने। 
पर आज ये कुछ और ही बया कर रही  है, कुछ अलग ही चमक है इनकी, कुछ अलग ही मिज़ाज़ है इनका, आज किसी को इनसे शिकायत नहीं होगी। अब सबको सुकून देंगी ये बूँदे या शायद कहुँ पानी से बने मोती। 





No comments:

Post a Comment

Blog Archive

tanha zindagi - तन्हा ज़िन्दगी

तन्हा ज़िन्दगी तन्हा ज़िन्दगी को कलम से  गुलजार कर रहा हूँ मैं  ज़िन्दगी से मिले ग़मो से  भरपूर प्यार कर रहा हूँ मैं  मुझे समझ...